Gurdas Maan News: कमबैक के लिए तैयार गुरदास मान, 5 सितंबर को रिलीज होगा नए एल्बम का पहला गाना
उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.
Gurdas Maan New Song News: पंजाब और पंजाबियत की शान माने जाने वाले सिंगर गुरदास मान एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, गुरदास मान का नया एल्बम जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.
बता दें कि गुरदास मान लंबे समय बाद श्रोताओं और दर्शकों के सामने अपना नया एल्बम लॉन्च करने जा रहे हैं। गुरदास मान का नया एल्बम 'Sound of Soil' रिलीज होने वाला है। इस एल्बम का पहला ट्रैक 'मैं ही झूठी' 5 सितंबर को रिलीज होगा. 'स्पीड रिकॉर्ड्स' द्वारा प्रस्तुत इस अद्भुत एल्बम का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार जीतिंदर शाह ने तैयार किया है।
4 जनवरी 1957 को गिद्दड़बाहा में जन्मे गुरदास मान ने न सिर्फ पंजाब बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। 2010 में उन्हें उनकी गायकी के लिए ब्रिटेन की वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी ने विश्व संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया, जो पंजाब के लिए गर्व की बात है। पंजाबी गायक पहली बार 1980 के दशक में तब सुर्खियों में आए जब उनका गाना 'दिल दा मामला है' सुपरहिट हुआ। इस गाने को वैश्विक स्तर पर ऐसी पहचान मिली कि पंजाब के इस शख्स ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी मेहनत से वे आगे बढ़ते रहे.
(For more news apart from Gurdas Maan New Song Main Hi Jhuthi released on 5 september News, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)