Punjab Floods 2025: पंजाब को उबारने के लिए कई हाथों की ज़रूरत होगी: सोनू सूद

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

पंजाब के उन इलाकों का दौरा करूंगा जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वहां के लोगों से मिलूंगा: सोनू सूद

Many hands will be needed to rescue Punjab: Sonu Sood news in hindi

Sonu Sood News in Hindi: फिल्म अभिनेता सोनू सूद पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने अमृतसर पहुंचे। इस मौके पर सोनू सूद ने कहा कि मैं बाग़पुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोज़पुर, फाज़िल्का, अजनाला जा रहा हूँ और वहाँ घूम-घूम कर हालात का जायज़ा लेने की कोशिश करूँगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर तबाह हो गए हैं और लोगों की रोज़ी-रोटी बर्बाद हो गई है। इसलिए मैं बाढ़ प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने की कोशिश करूँगा और स्थानीय प्रशासन से उनकी ज़रूरतों की सूची लूंगा।

सोनू सूद ने कहा कि यह एक हफ़्ते या दस दिन का काम नहीं है, बल्कि पंजाब को फिर से पटरी पर लाने में हमें कम से कम कुछ महीने लगेंगे। मुझे लगता है कि हर कोई पंजाब की मदद के लिए आगे आ रहा है। लेकिन फिर भी हमें कई हाथों की ज़रूरत है ताकि पंजाब को जल्द से जल्द उबारा जा सके।

उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर उन लोगों के लिए घर बनाने की कोशिश करेंगे जिनके घर बाढ़ के कारण तबाह हो गए हैं। सोनू सूद ने कहा कि मैं पंजाब के उन इलाकों का दौरा करूंगा जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वहां के लोगों से मिलूंगा।

(For more news part from Many hands will be needed to rescue Punjab: Sonu Sood news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)