Shubh takes a dig at Virat Kohli? पंजाबी गायक शुभ ने अपने गाने के जरिए विराट कोहली पर कसा तंज? फैंस ने शेयर किया Video
फैंस का मानना है कि इस गाने में शुभ ने विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या पर निशाना साधा है, ...
Shubh takes a dig at Virat Kohli? मशहूर पंजाबी गायक शुभ एक बार फिर चर्चा में आ गए है. दरहसल उनका नया गाना 'सेफ्टी ऑफ' रिलीज हुआ है. गाना अभी ट्रेंड कर रहा है. गाने के बोल में वो संकेत दे रहे हैं कि कैसे उनके लोगों ने उन्हें रातों-रात अकेला छोड़ दिया। वहीं उनके फैंस गाने को सुनने के बाद ये कयास लगा रहे हैं कि सिंगर गाने के बोल के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली, केएल राहुल हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: IND vs AFG T20 Series: कल खेला जाएगा IND vs AFG टी-20 सीरीज का पहला मैच, जानें कहां और कब फ्री में देख सकेंगे आप
फैंस का मानना है कि इस गाने में शुभ ने विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या पर निशाना साधा है, जो उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे और बाद में विवाद के चलते उन्होंने शुभ को अनफॉलो कर दिया था।
बता दें कि कुछ समय पहले शुभ ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने pray For Punjab लिखा हुआ था. इस पोस्ट के बाद काफी विवाद छिड़ा था। वहीं विराट कोहली समेत केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जो शुभ को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे, सभी ने शुभ को अनफॉलो कर दिया था.
(For more news apart from Punjabi Singer Shubh takes a dig at Virat Kohli? stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)