Chhota Sidhu first birthday News: छोटे सिद्धू का पहला जन्मदिन, मूसा में जश्न, पूर्व CM चन्नी भी पहुंचे
इस अवसर पर उनके फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
Chhota Sidhu shubhdeep singh first birthday News in Hindi: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का पहला जन्मदिन आज मानसा में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उनके फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ केक काटा और शुभकामनाएं दीं।
चन्नी ने कहा, "जब मैं हवेली के कमरे में पहुंचा तो मेरे सामने सिद्धू की तस्वीर थी। मुझे ऐसा लगा जैसे वह कह रहा हो कि अलविदा, मैं यहां हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे छोटे सिद्धू का जन्मदिन मनाने का मौका मिला। हमें खुशी है कि शुभदीप ने परिवार में खुशियां ला दी हैं।"
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, "एक बड़ा घाव भर गया है, और हम इसे ऐसे ही ले रहे हैं। बड़े बेटे की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन इससे कुछ राहत जरूर मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री के आने से यह क्षण और भी खास हो गया है।" उन्होंने आगे कहा कि हम यह उत्सव लोगों के प्यार के कारण ही मना रहे हैं।
(For More News Apart From Chhota Sidhu shubhdeep singh first birthday News in Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)