Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला की मां के फर्जी हस्ताक्षर से पेंशन लगाने का मामला आया सामने
बलकौर सिंह के बयानों के आधार पर थाना सिटी 2 मानसा की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Sidhu Moosewala Mother News: दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर विकलांगता पेंशन का फॉर्म भरने का मामला सामने आया है. माता चरण कौर मूसा गांव की सरपंच हैं। चरण कौर के पति बलकौर सिंह के बयानों के आधार पर थाना सिटी 2 मानसा की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले की जानकारी तब हुई जब फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मोहर वाले पेंशन के कागजात जिला बाल विकास कार्यालय पहुंचे. इन कागजातों में परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह निवासी मूसा का नाम लिखकर फार्म भरे गए थे। इन पर सरपंच चरण कौर के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाई गई थी।
जब कार्यालय के अधिकारियों ने रिकॉर्ड देखा तो वे गांव मूसा पहुंचे, जहां उन्हें सरपंच चरण कौर से पता चला कि सरपंच की मोहर और हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसके बाद जांच में पता चला कि किसी अज्ञात महिला ने परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह निवासी लाधूका, जिला फाजिल्का के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की, उसकी फोटो बदल कर, उसके बैंक खाता नंबर के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फर्जी विकलांग आईडी बनवाकर पेंशन के लिए फार्म भरवाए गए।
परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह का गांव मूसा से कोई संबंध नहीं पाया गया। सरपंच चरण कौर के पति बलकौर सिंह ने इन फर्जी हस्ताक्षरों और फर्जी सील का इस्तेमाल करने की शिकायत थाना सिटी-2 पुलिस को दी। बलकौर सिंह के अलावा पुलिस ने बलकौर सिंह की शिकायत पर मनदीप सिंह जूनियर सहायक कार्यालय सिविल सर्जन मानसा, गुरजिंदर कौर क्लर्क कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी मानसा और परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह निवासी गांव लाधूका के बयान दर्ज करके के बलकौर सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(For more news apart from Case of getting pension using fake signature of Sidhu Moosewala's mother came to light News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)