Shaunki Sardar News: सेलिब्रिटीज़ और फैंस की ज़बरदस्त मौजूदगी ने 'शौंकी सरदार' की ग्रैंड स्क्रीनिंग को और भी खास बनाया!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

बब्बू मान और गुरु रंधावा की जबरदस्त जोड़ी को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार

Grand screening of Shaunki Sardar witnessed massive presence of celebrities and fans news in hindi

Shaunki Sardar News In Hindi: लंबे समय से बेसब्री से इंतज़ार की जा रही पंजाबी फिल्म 'शौंकी सरदार' का ग्रैंड प्रीमियर बड़े ही शानदार अंदाज़ में आयोजित हुआ। इस मौके पर जोश, जज़्बात और चमकदार लम्हों से भरी एक यादगार शाम देखने को मिली। यह फिल्म Zee Studios, Boss Musica Records Pvt. Ltd. और 751 Films के सहयोग से बनाई गई है।

रेड कार्पेट पर फिल्म के स्टार कास्ट की मौजूदगी ने महफिल को रोशन कर दिया — गग्गू गिल, निमरित कौर अहलूवालिया, हशनीन चौहान, धीरज कुमार और सुनीता धीर जैसे दिग्गजों को देखकर फैन्स खुशी से झूम उठे।

फिल्म के निर्माता ईशान कपूर, शाह जंडियाली, धर्मिंदर बाटौली और हरजोत सिंह ने मंच पर आकर दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया।

बब्बू मान के नए लुक ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा। उनके इस बदले हुए अंदाज़ ने पूरी शाम को चार चांद लगा दिए।

इस इवेंट को और खास बनाने के लिए पंजाबी इंडस्ट्री के कई चर्चित कलाकार — जी खान, इंदरजीत निक्कू, हरसिमरन सिंह भी मौजूद रहे और फिल्म की खूब सराहना की।

‘शौंकी सरदार’ पंजाबी सिनेमा के लिए एक और बड़ी उपलब्धि साबित हुई — कहानी, अभिनय और ग्लैमर का ऐसा शानदार मेल जो दर्शकों के दिलों को जरूर छू जाएगा। 'शोंकी सरदार' की सिनेमाघरों में धमाकेदार रिलीज |

(For More News Apart From Grand screening of Shaunki Sardar witnessed massive presence of celebrities and fans News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)