Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरो में देगी दस्तक,भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

बता दे कि इस फिल्म को रिलीज के लिए तकरीबन 1 साल का इंतजार करना पड़ा है

Diljit Dosanjh Punjab 95 Release Not in India Latest News In Hindi

Diljit Dosanjh 'Punjab 95' Release Not in India Latest News In Hindi: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म पंजाब 95 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी.बता दे कि फिल्म 7 फरवरी को भारत में रिलीज नहीं होगी. हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज के तहत निर्मित यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को बिना किसी कट के  अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। दिलजीत ने फिल्म के रिलीज की जानकारी के देते हुए लिखा- फुल मूवी, नो कट।

बता दे कि इस फिल्म को रिलीज के लिए तकरीबन 1 साल का इंतजार करना पड़ा है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में 120 कट्स लगाने की मांग की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया . ऐसे में अब फिल्म को बिना कट्स के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया जा रहा है।

शुक्रवार को दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पंजाब 95 का ट्रेलर जारी किया. फिल्म में दिलजीत जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में  है। यह फिल्म पंजाब के उग्रवाद के दौर में न्याय के लिए खालरा की अथक लड़ाई को दर्शाती है, जिसमें जबरन गायब किए गए लोगों और मानवाधिकारों के उल्लंघन की उनकी जांच पर प्रकाश डाला गया है।

दिलजीत ने ट्रेलर के कैप्शन में लिखा, "'पंजाब '95' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 7 फरवरी को रिलीज होगी। पीएस पूरी मूवी, कोई कट नहीं #चैलेंजदडार्कनेस।"

(For more news apart from Diljit Dosanjh Punjab 95 Release Not in India Latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)