Diljit Dosanjh: लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर फेंका गया फोन, जानें आगे क्या हुआ...

मनोरंजन, पॉलीवुड

. आपको बता दें कि यह घटना 19 सितंबर की रात की है. दिलजीत का शो पेरिस में चल रहा था.

Diljit Dosanjh: Phone thrown at Diljit Dosanjh in live concert, know what happened next...

Diljit Dosanjh: : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनो अपने भारत दौरे को लेकर काफी चर्चा में है. लोगों के सिर पर उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। चाहे उनके गाने की रिकॉर्डिंग हो या फिर मिनटों-सेकंड में  उनके शो के महंगे टिकट बिकना.लोग उन्हें अक्सर प्यार देते है.  लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना भी हो जाती है, जिससे माहौल भी खराब हो जाता है. 

ऐसा ही एक वाकया पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान हुआ, जहां लाइव शो के दौरान किसी ने उन पर मोबाइल फोन फेंक दिया. आपको बता दें कि यह घटना 19 सितंबर की रात की है. दिलजीत का शो पेरिस में चल रहा था.। यहां दुसांझ अपना 'पटियाला पैग...' गाना गा रहे थे। इसी बीच एक फैन ने अपना आईफोन स्टेज पर फेंक दिया.  हालांकि यह फोन दिलजीत को लगी नहीं, लेकिन वह इसे देखकर डर गए थे। 

दिलजीत ने पहले तो अपने पैर से फोन को मंच से नीचे फेंकने की कोशिश की, फिर मंच पर फोन फेंकने वाले फैन पर दिलजीत ने गुस्सा होने की बजाय उससे प्यार से बात की. इतना ही नहीं दिलजीत ने दर्शक को अपनी जैकेट उतारकर गिफ्ट की और 'आई लव यू' कहा.

आपको बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब उनके यूके कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया था.


(For more news apart from Diljit Dosanjh: Phone thrown at Diljit Dosanjh in live concert, know what happened next..., stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​