Thank you For Coming New Song: थैंक यू फॉर कमिंग का दूसरा गाना 'देसी वाइन' हुआ आउट

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

यह गाना शादी के सीज़न का बेहतरीन गाना बनने के लिए तैयार है.

Thank you For Coming New Song

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Thank you For Coming New Song: भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज़ गिल, (Shehnaaz Gill) शिबानी बेदी और अनिल कपूर सहित कई  बड़े सितारों से सजी फिल्म ''थैंक यू फॉर कमिंग'' (Thank You For Coming) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. फिल्म का हाल ही में प्रतिष्ठित टीआईएफएफ कार्यक्रम में प्रीमियर हुआ. फिल्म फैंस के बीच लगातार उत्साह बढ़ा रही है.

वहीं अब अपने पार्टी एंथम 'हांजी' के बाद फिल्म का दूसरा ट्रैक 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) रिलीज हो गया है. इसके नए ट्रैक का टाइटल है, देसी वाइन. जो शादी के सीज़न का बेहतरीन गाना बनने के लिए तैयार है.

इस अद्भुत ट्रैक को आवाज क़ारन, निकिता गांधी, द ऋष और अर्जुन ने दी है.हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस डांस फ्लोर पर आग लगा रही हैं.यह गाना अब यूट्यूब पर उपलब्ध है। बता दें कि  फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।