गाने गाते वक्त जब शुरू हुआ अजान, तो देखें कैसे बीच में ही रुक गई शहनाज , दिया सम्मान
जब शहनाज मंच पर थी और और सभी के कहने पर गाने वाली थी तभी अजान शुरू हुआ , जब उसने अज़ान कॉल सुनी तो सम्मान में अपने प्रदर्शन में देरी की।
Mumbai : पंजाब की ब्यूटी क्वीन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक ऐसी स्टार है जिनसे हर कोई प्यार करता है। शहनाज की सादगी हर किसी को पसंद आता है। उनकी दयालुता और सादगी हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है. शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। लोग शहनाज को हमेशा काम करते देखना चाहते है। और शहनाज भी समय समय पर कुछ ऐसा कर दिखती है जिससे फैंस और भी उनपर प्यार लुटाते है।
हालही में शहनाज मुंबई में एक Award Ceremony में शामिल हुई थी जहां उन्होंने एक बार फिर अपने साफ दिल के कारण लाखों दिल जीत लिए. बता दें कि यह उस समय हुआ , जब शहनाज मंच पर थी और और सभी के कहने पर गाने वाली थी तभी अजान शुरू हुआ , जब उसने अज़ान कॉल सुनी तो सम्मान में अपने प्रदर्शन में देरी की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख फैंस एक बार फिर शहनाज पर प्यार लुटा रहें है।
आपको बता दें कि बिग बॉस 13 में शहनाज एक कंटेस्टेंट बन कर आयी थी और उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। तभी से शहनाज को लोग प्यार दे रहें है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शहनाज़ को लोकमत डिजिटल पर्सनालिटी ऑफ़ ईयर का पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखा जा सकता है, जिसमे सिद्धार्थ कन्नन उन्हें कुछ सुनाने को कहते है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवार्ड की हकदार सिर्फ आप ही हो सकती है।
अजान की आवाज सुनते ही रुकी शहनाज
जब वो गाना गाने ही वाली थी की अजान की आवाज सुनाई दी और शहनाज रुक गई। शहनाज ने सम्मान में अपना सर भी झुका लिया। अजान ख़त्म होने के बाद वो फिर शुरू हुई। शहनाज की इस हावभाव के लिए फैंस ने उनकी प्रशंसा करते हुए टिप्पणियों के साथ इंटरनेट पर बाढ़ ला दी है. उनमें से एक ने लिखा, "प्यार प्यार प्यार वह सब कुछ है जो एक फैंन कभी सपना में देखता है. #अज़ान की नमाज़ के दौरान न गाने के लिए.”
आपको बता दें कि शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान 'में दिखाई देंगी. फिल्म में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, वेंकटेश, पलक तिवारी, राघव जुयाल और जगपति बाबू भी हैं.