Seema Deo Death:आनंद और कोरा कागज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी सीमा देव का निधन

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

सीमा 81 वर्ष की थीं और कई बीमारियों से जूझ रही थीं.

Seema Deo, who worked in films like Anand and Kora Kagaz, passed away

Mumbai: आनंद और कोरा कागज जैसी सुपरहिट फिल्मों में से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है. गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली.  उनके बेटे अभिनय देव ने इस बात की पुष्टि की है. सीमा 81 वर्ष की थीं और कई बीमारियों से जूझ रही थीं. बता दें कि सीमा 80 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.  वो पिछले 3 सालों से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं. पिछले कुछ समय से सीमा अपने बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा में रह रही थीं. 2020 में उनके बेटे ने बीमारी का खुलासा किया था. 

उनके बेटे अभिनय देव ने बताया कि 'उम्र संबंधी समस्या के चलते आज सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच बांद्रा स्थित आवास पर उनका निधन हो गया है. बता दें सीमा का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा.