Diljit Dosanjh Ludhiana Concert Venue: लुधियाना में इस जगह होगा दिलजीत के दिल-इलुमिनाटी इंडिया टूर' का आखरी शो

Rozanaspokesman

मनोरंजन, पॉलीवुड

दिलजीत ने इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में किया था.

Diljit Dosanjh Ludhiana Live Concert Venue News In Hindi

Diljit Dosanjh Ludhiana Live Concert Venue News In Hindi: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-इलुमिनाटी टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं अब उनका यह टूर खत्म होनेवाला है. दिलजीत के दिल-इलुमिनाटी टूर' का आखरी शो लुधियाना में 31 दिसंबर को शाम 8.30 बजे होगा। 

बता दे कि दिलजीत ने इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में किया था. यह कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. वहीं अब लुधियाना में यह टूर खत्म होनेवाला है.

वहीं अब जो लोग दिलजीत के इस शो को देखने के इच्छुक है वो अब लुधियाना में उनके शो में जाना चाहेंगे. ऐसे में लोग लुधियाना में दिलजीत के शो के वेन्यू  के बारे में जानना चाहते हैं. कि आखिर दिलजीत का यह शो लुधियाना में आखिर कहां पर है. 

 बता दे कि दिलजीत के दिल-इलुमिनाटी टूर' का आखरी शो लुधियाना में 31 दिसंबर को पंजाब एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी
 में  शाम 8.30 बजे होगा। 

(For more news apart from NASA spacecraft attempts to reach closest to Sun so far News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)