Anmol Gagan Maan News: पति के साथ गुरूघर में माथा टेकने पहुंची मंत्री अनमोल गगन, तस्वीरें की साझा
अनमोल गगन मान ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
A post shared by Anmol Gagan Maan (@anmolgaganmaanofficial)
A post shared by Anmol Gagan Maan (@anmolgaganmaanofficial)
Anmol Gagan Maan News In Hindi: पंजाब की पर्यटन विभाग की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान जिनकी कुछ हफ्ते पहले शादी हुई थी, आज वे अपने पति एडवोकेट शाहबाज सिंह सोही के साथ मान अकाल पुरख वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करने के लिए तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी नजर आया।
बता दें कि इस दौरान अनमोल गगन मान ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनमोल गगन मान ने लिखा- आज तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, अबिचल नगर, नांदेड़ में माथा टेका और साहिब कमल दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। सच्चे राजा से प्रार्थना की कि वह हमारे जीवन का मार्गदर्शन करें और अपनी कृपा से पथों को रोशन करें और रबी बानी के अद्भुत कीर्तन का आनंद लिया।
आपको बता दें कि इससे पहले अनमोल गगन मान की सास सीलम सोही और ससुराल परिवार के कई अन्य सदस्यों ने सिख समुदाय के चौथे सिंहासन तख्त श्री दमदमा साहिब में मत्था टेका था।
(For more news apart from Minister Anmol Gagan reached Gurughar with her husband news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)