Diljit Dosanjh News Song: दिलजीत दोसांझ का गाना 'रूह वैरागन' रिलीज, श्री गुरु नानक देव जी को किया समर्पित
दिलजीत दोसांझ हर साल श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित एक धार्मिक गाने रिलीज करते हैं।
Diljit Dosanjh song Rooh Vairagan released ahead of Sri Guru Nanak Nanak Dev Parkash purab : पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर अपना नया धार्मिक गीत जारी किया है। इस गाने का नाम रूह वैरागन है. हाल ही में दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर पोस्ट कर इस गाने के बारे में जानकारी साझा की है. इस गाने के बोल हरमनजीत सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक गुरमीत सिंह ने दिया है. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ हर साल श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित एक धार्मिक गाने रिलीज करते हैं।
क्यों मानाया जाता है प्रकाश पर्व
बता दें कि हर साल कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को श्री गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है। सिख धर्म के लोगों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है. जिसे लोग प्रकाश पर्व के नाम से मनाते है. इस बार यह पर्व 27 नवंबर, सोमवार को मनाई जानी है. प्रकाश पर्व को लोग गुरु नानक देव जी की जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं. इस दिन सभी गुरुद्वारों में अखंड पाठ, कीर्तन, प्रार्थना, लंगर और प्रकाश उत्सव के रूप में विभिन्न कार्यक्रम किए जाते है.
बता दें कि गुरु नानक जी का जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पंजाब प्रांत के तलवंडी गांव में हुआ था। जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है. आजकल इसे ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। प्रकाश पर्व के अवसर पर ननकाना साहिब में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस दिन दूर-दूर से लोग यहां मत्था टेकने आते है. पंजाब के ज्यादात्तर लोग प्रकाश पर्व के अवसर पर ननकाना साहिब जाते है और मत्था टेकते है.
वहीं पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ हर साल ननाक जयंती के अवसर पर एक गाना निकालते है और उन्हें समर्पित करते है. इससे पहले भी दिलजीत 'आर नानक पार नानक', 'पैगंबर', 'ध्यान धर महसूस कर' जैसे धार्मिक गाने गा चुके हैं। अब एक बार फिर लोग दिलजीत की आवाज में इस धार्मिक गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
(For more news apart from Diljit Dosanjh News Song Rooh Vairagan on Guru Nanak Dev Ji Parkash Purab , stay tuned to Rozana Spokesman)