Rajvir Jawanda Accident News: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल में एक्सीडेंट, हालत गंभीर
हिमाचल से लौटते समय कार से टक्कर
Punjabi Singer Rajvir Jawanda Accident: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक्सीडेंट हो गया, जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। (Punjabi singer Rajveer Jawanda met with an accident in Himachal)
बाइक चलाते वक्त वह सड़क पर गिर गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उनके ब्रेन डेड होने की भी सूचना है। इसके बाद जब उन्हें लाया जा रहा था तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक भी आया है, जिस वजह से उनकी हालत गंभीर मानी जा रही है।"
हादसे का पता चलते ही सिंगर कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला व एक्टर कर्मजीत अनमोल भी फोर्टिस अस्पताल पहुंच गए हैं। अभी तक डॉक्टरों की टीम लगातार जवंदा की जांच कर रही है। जवंदा की नाजुक स्थिति को लेकर अब डॉक्टरों के बयान का इंतजार किया जा रहा है।
मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें गंभीर घायल हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जवंदा हिमाचल में बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
हादसे के बाद गायक के फैंस और संगीत जगत में उनके दोस्त उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं और उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गायक कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला भी अस्पताल पहुंच गए हैं और डॉक्टरों की टीम जवंदा की जांच कर रही है।
(For more news apart from Punjabi singer Rajvir Jawanda met with an accident in Himachal news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)