Diljit Dosanjh Ludhiana Concert: आज लुधियाना में दिलजीत दोसांझ का शो, पंजाब सरकार को मिलेगी मोटी रकम
बता दे कि इस कॉन्सर्ट से सरकार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
Diljit Dosanjh Ludhiana Concert Today News in Hindi: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का म्यूजिकल दिल लुधियाना टूर-2024 अब खत्म होनेवाला है. दिलजीत के इस टूर का आखरी शो आज लुधियाना में होगा। लुधियाना के लोग नए साल के जश्न दिलजीत के साथ मनाएंगे. बता दे कि दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में होगा जहां फुटबाल ग्राउंड में दिलजीत परफॉर्म करेंगे.
बता दे कि इस कॉन्सर्ट से सरकार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. सरकार को टैक्स के रूप में करोड़ों रुपये मिलने की उम्मीद है. दिलजीत के दिल ल्यूमिनाटी टूर का आज लुधियाना में आखिरी शो है. इससे शो से सरकार को टैक्स के रूप में 4.50 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो टिकट बिक्री (जीएसटी सहित) करीब 25 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
दिलजीत के शो में न सिर्फ पंजाब बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग शामिल होंगे. करीब 50 हजार टिकटें बिक चुकी हैं. पीएयू फुटबॉल स्टेडियम के शो प्रशासन को इस शो के लिए दिलजीत से 26.50 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें से सरकार को 3.15 लाख रुपये टैक्स के तौर पर मिलेंगे. बता दे कि दिलजीत इससे पहले भारत के कई राज्यों में अपने शो कर चुके हैं. 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुआ शो भी काफी चर्चा में रहा था.
(For more news apart from Diljit Dosanjh Ludhiana Concert Today News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)