Antony OTT Release : सुपरस्टार जोजू जॉर्ज स्टारर फिल्म एंटनी इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

यह एक  क्राइम थ्रिलर फिल्म है.

Antony OTT Release

Antony OTT Release : इन दिनों लोगों में साउथ फिल्मों का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है और हो भी क्यों ना ये फिल्में काफी एंटरटेनिंग और रोमांचक होती है।  वहीं कहानी भी लोगों का ध्यान खिंचती है. पुष्पा, केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों ने पिछले साल पुरे देश के सिनेमा लवर्स का ध्यान खींचा था. वहीं इन दिनों मलयालम फिल्म  एंटनी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म आज (1 दिसंबर ) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

बात करें फिल्म के काम करने वाले कलाकारों की तो फिल्म में मलयालम सुपरस्टार जोजू जॉर्ज के आलावा कल्याणी प्रियदर्शन, चेम्बन विनोद और नायला उषा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन जोशी ने किया है. 

फिल्म की कहानी

बात करें फिल्म की तो यह एक  क्राइम थ्रिलर फिल्म है. कहानी का नायक एंटनी है, जिसका किरदार जोजू जॉर्ज  ने निभाया है. एंटनी एक शातिर और समझौता न करने वाला भीड़ मालिक है जो अवारान शहर पर शासन करता है। उनके करीबी दोस्तों में मार्शल आर्ट का अनुभव रखने वाली एक कॉलेज छात्रा एन मारिया हैं। कुछ घटनाएं मारिया और एंटनी को एक साथ बांध देती हैं और उन्हें एक कठिन स्थिति में छोड़ देती हैं। जैसे-जैसे उनकी समस्याएं बड़ी होती जाती हैं, वे अपनी समस्याओं को हल करने के लिए कठोर कदम उठाते हैं और इस प्रक्रिया में कठोर और हिंसक रणनीति का इस्तेमाल करते हैं।

ओटीटी रिलीज

फिल्म 1 दिसंबर 2023 को मलयालम, हिंदी, तमिल  और तेलुगू भाषा में  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं रिलीज के 6 से 8 सप्ताह बाद फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होगी। फिलहाल अभी यह पता नहीं चला है कि फिल्म कौन सो ओटीटी प्ल्टफॉर्म पर रिलीज हो रही है. जैसे ही इसके बारें में जानकारी सामने आएगी हम आपको अपडेट दे देंगे।