Pushpa 2 Teaser: जल्द सिनेमाघरो में दस्तक देगा पुष्पा राज, फिल्म की टीजर रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

मनोरंजन, टॉलीवुड

फिल्म की टीजर रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. 

Pushpa 2 teaser pushpa the rule teaser will release on allu arjun birthday News In Hindi

Pushpa 2 Teaser: साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का फैंस को बसब्री से इंतजार है. साउथ के साथ -साथ हिंदी ऑडियंस भी अल्लू अर्जुन को दोबारा पुष्पा के रोल में देखने को बेताब है. ऐसे में अब फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.  दरहसल, फिल्म की टीजर रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. 

बता दें कि बीते साल  पुष्पा 2 को लेकर  एक टीजर वीडियो जारी किया गया था. उसके बाद फिल्म के रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठा. वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बड़ा तोहफा देते हुए  फिल्म के टीजर रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.

अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज

जानकारी दे दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कुछ दिनों बाद अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए फिल्म मेकर्स पुष्पा 2 का दूसरा टीजर रिलीज करने जा रही है।  आज यानी मंगलवार, 2 अप्रैल को पुष्पा 2 का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें मेकर्स ने फिल्म के टीजर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। पुष्पा 2 का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे यानी 8 अप्रैल, 2024 को रिलीज किया जाएगा।  वहीं फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में पैर में घुंघरू बांधे एक पैर को दिखाया गया है, जो पुष्पा राज का हो सकता है।

 

फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को बता दें कि पुष्पा राज  इसी साल  सिमेमाघरो में दस्तक देगी. फिल्म पुष्पा 2 आने वाले 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। 

(For more Punjabi news apart fromPushpa 2 teaser pushpa the rule teaser will release on allu arjun birthday News In Hindi, stay tuned to Rozana  Hindi)