फोटोशूट में जब शहनाज ने दिखाया अपना पैर तो शरमा गए गुरु रंधावा, फिर ढकने लगे पैर...
इस फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है , फैंस वीडियो को देख तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।
New Delhi : गुरु रंधावा को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लाहौर और नाच मेरी रानी जैसे गानों से लोगों का दिल जितने वाले गुरु लोगों के फेवरेट है। लोग उनके गानों का बेसब्री से इंतजर करते है। हल ही में गुरु रंधावा और शहनाज गिल ने अपने नेक्स्ट म्यूजिक वीडियो के लिए फोटोशूट करवाया है। दोनों समुद्र किनाने पोज़ देते भी जनर आये।
इस फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है , फैंस वीडियो को देख तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।
आप भी देखें वीडियो ...
वायरल वीडियो में शहनाज और गुरु रंधावा साथ में फोटोशूट के लिए पोज़ देते नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक पोज़ के लिए शहनाज अपना पैर आगे करते है तो गुरु रंधवा शरमा जाते है और फिर कपड़े से शहनाज का पैर ढकने लग जाते है. तब शहनाज फिर से अपना कपड़ा पैर से हटा देती है और गुरु पोज़ देने को कहते है। गुरु रंधावा फिर से शरमा जाते हैं.
फैंस ने जब इस पर गौर किया, तो तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने पंजाबी में लिखा, ‘आप दोनों कितने प्यारे लग रहे हो, शादी कर लो.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दो प्यारे एक-साथ.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘गुरु बहुत पॉजिटिव लगते हैं, शहनाज के क्या कहने, वे तो लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं.’