'Aranam' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तमिल थ्रिलर फिल्म 'अरनम'
फिल्म की कहानी अरन्थांगी गांव की है, जहां एक जमींदार अपने बेटे मायावन के साथ रहता है।
'Aranam' Movie OTT Release Update: मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म 'अरनम' कल यानी 5 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में पिरियान, वर्षा सरवनकुमार मुख्य भूमिका में है. फिल्म को पिरियान ने ही डायरेक्ट किया है. यह एक ड्रामा फिल्म होनेवाली है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. वहीं लोग इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी अरन्थांगी गांव की है, जहां एक जमींदार अपने बेटे मायावन के साथ रहता है। 'अरनम' 'क्राइम, थ्रिलर, हॉरर' शैली से संबंधित है जो दर्शकों के फुल मनेरंजन का दावा करता है. "अरनम" का निर्माण थमिज़ थिराइक्कुडम द्वारा किया गया है, जिससे इसकी रिलीज को लेकर उत्साह बढ़ गया है। बता दें कि "अरनम" की कहानी अरन्थांगी के सुरम्य गांव में रहने वाले एक शक्तिशाली और समृद्ध व्यक्ति जमींदार के इर्द-गिर्द घूमती है।
Aranam Movie OTT Release Update
ये भी पढ़ें : 'Night Swim' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म 'नाइट स्विम'
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं कई लोग इसके ओटीटी रिलीज का भी इंतजार करेंगे। तो आप हम इसके ओटीटी रिलीज की पूरी जानकारी लेकर आ गए है. बता दें कि फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आमतौर पर, हाई-प्रोफाइल फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने में कुछ महीने लगते हैं। पर आप चिंता ना करें जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म के बारें में कोई जानकारी सामने आएगी हम आपको अपडेट कर देंगे। इसके लिए आप हमारे साथ बने रहे.
(For More News Apart from 'Aranam' Movie OTT Release UpdateLatest News, Stay Tuned to Rozana Spokesman)