Thalapathy Vijay Divorce : क्या थलपति विजय लेने वाले अपनी पत्नी संगीता से तलाक ?, जाने सच्चाई..

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

दरहसल यह अफवाहें तब से शुरू हुईं जब विजय के विकिपीडिया पेज ने कहा कि वह और उनकी पत्नी आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. हालांकि, यह अफवाह...

Did Thalapati Vijay divorce his wife Sangeeta, know the truth

New Delhi : तमिल फिल्मो के सुपरस्टार थलपति विजय और उनकी पत्नी संगीता ऐसे कपल है जिन्हे साथ में देखना लोगों को काफी पसंद है।  दोनों साथ में काफी अच्छे लगते  है। पर अब सोशल मीडिया पर इन दोनों की तलाक की खबरें एक वायरल की तरह फैल रहा है। अब यह महज एक अफवाह है या सच में दोनों अलग हो रहे है।  तो आइये आपको बताते है। 

दरहसल यह अफवाहें तब से शुरू हुईं जब विजय के विकिपीडिया पेज ने कहा कि वह और उनकी पत्नी आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. हालांकि, यह अफवाह निराधार है क्योंकि विकिपीडिया पेज ऐसा कुछ नहीं बताता है. 

जानिए यह अफवाह है या सच : 

सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने हमें बताया, "विजय और संगीता के तलाक की अफवाहें निराधार हैं हमें नहीं पता कि यह कैसे शुरू हुआ." संगीता वारिसु ऑडियो लॉन्च में शामिल नहीं हुईं थी और एटली और प्रिया की गोद भराई ने अफवाहों को हवा दी है.

दरहसल इन दिनों विजय की  पत्नी अमेरिका में अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं और यही कारण है कि वह किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं. उम्मीद की जा रही है कि विजय भी जल्द ही अपने परिवार से जुड़ेंगे. हालांकि, आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है।