' Lal Salaam' Movie Real Story: क्या सच्ची घटना पर आधारित है रजनीकांत की 'लाल सलाम' ?
लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो ऐश्वर्या रजनीकांत (रजनीकांत की बेटी) द्वारा निर्देशित और सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है।
Is Lal Salaam Movie Based on True Real Story?: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों को लेकर अक्सर ही उनके फैंस में क्रेज देखा जाता है. इस बीच उनकी मोस्ट अवेडटेड फिल्म 'लाल सलाम' का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है जो फैंस के मन में इस फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा रहा है.
बात अगर फिल्म की करें तो लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो ऐश्वर्या रजनीकांत (रजनीकांत की बेटी) द्वारा निर्देशित और सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में रजनीकांत के आलावा विष्णु विशाल और विक्रांत का भी दमदार अंदाज देखने को मिलने वाला है.
5 फरवरी को 'लाल सलाम' का ट्रेलर यूट्यूब के माध्यम से दर्शकों के सामने लाया गया जिससे लाइक्स और व्यूज के जरीए लोगों का बेशूमार प्यार मिल रहा है।
Is 'Lal Salaam' Movie Based on True Real Story?
फिल्म की कहानी का उद्देश्य धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देना है और यह एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो कि दर्शको के मन में सवाल उटा रहे हैं कि कहीं यह कहानी रियल लाइफ ईंसिडेन्ट से जुड़ी तो नही है?
ट्रेलर ने दिए कुछ हिन्टस
ट्रेलर के मुताबिक फिल्म विष्णु विशाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका जीवन बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है और वह जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए क्रिकेट को ज़रिया बनाते है। फिल्म के गानो में हमें ए.आर रहमान की आवाज़ सुनने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि ट्रेलर से यह स्पष्ट है कि यह मूवी धार्मिक मुद्दों से जुड़ी हुई है तो हो सकता है कि इस कारण यह इस्लामिक मुल्क में बैंन कर दी जाये और कुवैत ने इस फिल्म को बैन कर इसकी शुराआत कर दी है। अगर यह फिल्म किसी भी रूप से सच्ची घटना पर आधारित होती है तो यह आने वाले समय में काफी़ कंट्रोवर्सी में आने वाली है।
रजनीकांत का डायलॉग काफ़ी चर्चा में
"मुझे न्याय प्रणाली पर भरोसा है। मैं सिस्टम में मौजूद कुछ काली भेड़ों पर भरोसा नहीं करता,'' रजनीकांत ट्रेलर में अपने किरदार की सोच पर एक झलक देते हुए कहते हैं, जो कि रजनीकांत के किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करता है। बता दें कि फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भुमिका में है. फिल्म 9 फरवरी को सिनेमघरों में रिलीज होगी.
(For More News Apart from 'Is 'Lal Salaam' Movie Based on True Real Story?, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)