एकता कपूर ने इस कंटेस्टेंट्स को किया नागिन 7 के लिए फ़ाइनल, तो दूसरी को मिला...
शिव ठाकरे के बाद अब दो महिला कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकी इन कंटेस्टेंट्स को एकता कपूर 'नागिन 7' के लीड का ऑफर दे सकती हैं
Big Boss 16: अब Big Boss के घर में चमक सकती है २ लोगो की किस्मत,अब दो कंटेस्टेंट्स को काम ऑफर किया जा सकता है.
Big Boss 16: लंबे वक्त के बाद बिग बॉस टीआरपी लिस्ट में भी शामिल हो गया है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकना जायज भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के बाद अब दो महिला कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकी है. इन कंटेस्टेंट्स को निर्माता-निर्देशक एकता कपूर 'नागिन 7' के लीड का ऑफर दे सकती हैं.
कौन होगा नागिन 7 का हिस्सा:
एकता कपूर के सीरियल नागिन को साल 2015 में शुरू किया गया था. नागिन के हर सीजन में एकता कपूर एक फ्रेश चेहरा लेकर आती हैं. नागिन 6 में उन्होंने बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश को मौका दिया था. अब एक बार फिर नागिन 7 के लिए एकता कपूर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की तरफ देख रही हैं.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम को नागिन 6 में लीड रोल्स मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एकता कपूर ने प्रियंका चहर चौधरी को भी नागिन रोल के लिए फाइनल कर लिया है.साथ ही अर्चना गौतम को सीरियल में विलेन का किरदार देने की भी खबरें सामने आ रही हैं.