KGF Star Yash Birthday: KGF स्टार यश के फैंस के साथ हुआ हादसा, जन्मदिन के लिए बैनर लगाते समय तीन फैन्स की मौत

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

केजीएफ फिल्म के बाद दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोग उनके दिवाने हो गए. उनके फैंस उनके जन्मदिन को काफी उत्साह से मनाते हैं.  

Accident happened with fans of KGF star Yash Yash Three fans died

 KGF Star Yash Birthday: केजीएफ स्टार यश आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उनके फैंस के बीच अगल ही उत्साह देखने को मिलता है. लोग जन्म दिन के एक-दो दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. पर इस बार यश के 38वें जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस के साथ बड़ा हादसा हो गया. दरहसल, उनका जन्मदिन मनाने के लिए उनके फैंस जगह-जगह पर उनका बैनर लगा रहे थे.  बैनर बिजली के खंभे पर लगाते समय तीन लोग की करंट की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए.

बता दें कि यश कन्नड़ फिल्मों के बड़े स्टार है. लेकिन केजीएफ फिल्म के बाद दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोग उनके दिवाने हो गए. उनके फैंस उनके जन्मदिन को काफी उत्साह से मनाते हैं.  

यश का असल नाम नवीन कुमार गौड़ा है. उन्होंने  2007 में फिल्म 'जंबदा हुडुगी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 'रॉकी' (2008), 'गुगली' (2013) और 'मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी' (2014)'  जैसी फिल्मों में काम करने बाद उन्होंने लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्म केजीएफ और केजीएफ  2 ने उन्हें एक अगल ही पहचान दिलाई। 

फिल्म में उन्होंने रॉकी भाई का किरदार निभाया था. जो हर किसी को पसंद आया और देश-विदेश में लोग उन्हें रॉकी भाई के नाम से ही पहचानने लगे।  'के.जी.एफ: चैप्टर 1' उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बनी. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 ने लोगों में यश का क्रेज और बढ़ा दिया।

यश का परिवार

यश ने एक्ट्रेस राधिका पंडित  शादी की है. राधिका भी साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है और उसने यश के साथ भी फिल्मे करी है। केजीएफ स्टार यश और राधिका ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे। यश और राधिका के  2 क्यूट बच्चे भी हैं जिनके साथ राधिका अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

साई पल्लवी के साथ होगी यश की अगली फिल्म

बात अगर यश की आनेवाली फिल्मों की करें तो यश फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाले हैं. जो 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. खबर है कि फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी नजर आने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.