हिंदी में रिलीज होने जा रही है बॉक्स ऑफिस हिट 'कांतारा' , घर बैठ....

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

कांतारा साउथ की कन्नड़ भाषा की फिल्म है जिसने इस साल कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।  इसे OTT पर भी रिलीज किया गया था पर वो तेलुगू, मलयालम, कन्नड़...

Box office hit 'Kantara' is going to release in Hindi, sit at home....

Kantara' on OTT in Hindi : आजकल साउथ की फिल्मों का ही बोलबाला है।  जो भी साउथ की फिल्म रिलीज हो रही है वो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हो रही है।  लोग इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है। ऐसे में इस साल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म कांतारा जिसने लोगों का दिल जीत लिया था , अब हिंदी में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है तो अब आपलोग अपना यह दिसंबर मनोरंजक बनाने को तैयार हो जाइए। 

कांतारा साउथ की कन्नड़ भाषा की फिल्म है जिसने इस साल कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।  इसे OTT पर भी रिलीज किया गया था पर वो तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तामिल भाषाओं में थी।  

 अब इस हिट फिल्म को हिंदी भाषा में OTT प्लेटफॉर्म  अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है.  थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद, अब यह फिल्म OTT पर लोगों के घर घर पहुंच रही है।  

साउथ स्टार ऋषभ  की यह फिल्म 9 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसकी अनाउंसमेंट फिल्म के हीरो  ऋषभ द्वारा बड़े ही शानदार अंदाज में किया गया है.

आप भी देखें ...

दरअसल, वीडियो में ऋषभ से सभी यही पूछ रहे हैं कि ‘कांतारा’ हिंदी में कब रिलीज होगी. ऋषभ इस सवाल से थक जाते हैं और सोफा पर बैठ जाते हैं, तभी दरवाजे पर एक कूरियर वाला ऋषभ के लिए कुछ लेकर आता है, और एक्टर को देखते ही वही सवाल पूछता है कि ‘कांतारा’ हिंदी में कब आ रही है? सवाल से तंग आकर आखिरकार ऋषभ ‘कांतारा’ हिंदी की रिलीज की अनाउंसमेंट करते हैं. सोशल मीडिया पर ऋषभ का यह वीडियो छाया हुआ है।