साउथ की लेडी स्टार नयनतारा ने शेयर की इंडस्ट्री से जुड़ी ये खास बातें , कहा- नहीं आसान...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

नयनतारा साउथ इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपनी लंबी जर्नी के बारे में पर तेजी से ...बताया है , जो सोशल मीडिया

South's lady star Nayantara shared these special things related to the industry, said - not easy...

Mumbai : नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की एक लेडी स्टार कही जाती है।  इनकी शानदार एक्टिंग की लोग तारीफ करते नही थकते है।  नयनतारा जिस भी मूवी में होती है उसका हिट होना तो पहले से ही तय होता है। नयनतारा साउथ इंडस्ट्री  में काफी समय से काम कर रही है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपनी लंबी जर्नी के बारे में बताया है , जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि नयनतारा इंडस्ट्री में 18-19 साल से जुड़ी हुई है। ऐसे में उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए  कहा, मैंने बहुत कुछ इंडस्ट्री से सीखा है, इतना कुछ है जिससे मैं गुजरी हूं, लेकिन सब अच्छा रहा है। मैंने जो भी गलतियां की हैं, अच्छे और बुरे दौर से गुजरी हूं, अब सब कुछ अच्छा है। यह सब सीखने का अनुभव है। 

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में 18-19 साल रहना आसान नहीं है, लेकिन दर्शकों और भगवान की मुझ पर मेहरबानी रही है. मैं धन्य हूं. मुझे नहीं पता कि पूरी बात को एक साथ (शब्दों में) कैसे रखा जाए.'
 
आगे नयनतारा ने बताया कि , उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के माध्यम से अच्छी फिल्में बनाने की अपनी योजना के बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा, 'मेरी एकमात्र चीज अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश करना है, चाहे वो हम फिल्म का निर्माण कर रहे हों या खरीद रहे हों या मैं किसी फिल्म में अभिनय कर रही हूं. हम चाहते हैं कि अच्छी फिल्में दर्शकों तक पहुंचे. मेरे लिए, यह हमेशा अच्छी चीजें प्रदान करने और अच्छी फिल्में बनाने के बारे में है. अगर आप अपने काम के प्रति ईमानदार हैं, अगर आप अपना काम अच्छे से करते हैं, तो यह काम करता है.  लोग आपसे जुड़ते है और आपको प्यार भी देते है। 

नयनतारा बॉलीवुड में कर रही है डेब्यू 

 वर्क फ्रंट की बात करें तो नयनतारा जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। वो शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' से  बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगी. फिल्म में किंग खान के साथ सान्या मल्होत्रा ​​और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.