KGF स्टार यश की शादी के पुरे हुए 6 साल , फोटोज शेयर कर बयां किया अब तक का सफर
अपनी शादी के सालगिरह पर यश की पत्नी राधिका ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है जिसमे दोनों के रिश्ते की गहराई और प्यार को देखा जा सकता है।
Mumbai : केजीएफ फिल्म से घर घर में जाने- जानेवाले यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित की आज शादी की सालगिरह है। उनकी शादी के पुरे 6 साल पुरे हो गए है और दोनों साथ में काफी खुश है। अपनी शादी के सालगिरह पर यश की पत्नी राधिका ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है जिसमे दोनों के रिश्ते की गहराई और प्यार को देखा जा सकता है।
आप भी देखें तस्वीरें..
राधिका ने तस्वीरों को शेयर कर बेहतरीन कैप्शन भी जोड़ा है , उन्होंने लिखा, 'ये हम हैं.. थोड़े फिल्मी, थोड़े चंचल, थोड़े धार्मिक, थोड़े गंभीर लेकिन बहुत वास्तविक.'
राधिका और यश की शादी के 6 साल पुरे हो गए है। राधिका ने यश को अपनी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया भी कहा है. वे लिखती हैं, 'शादी के इन 6 सालों को मैजिकल के साथ-साथ रियल बनाने के लिए थैंक्स, Happy Anniversary. Love you.
राधिका भी साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है और उसने यश के साथ भी फिल्मे करी है।
दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है।
केजीएफ स्टार यश और राधिका ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे
यश और राधिका के 2 क्यूट बच्चे भी हैं जिनके साथ राधिका अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं