'HanuMan' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तेलुगू सुपर हीरो फिल्म 'हनुमान'
बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म एक और भारतीय सुपरहिरो को प्रजेंट करने जा रहा है. फिल्म की कहानी एक समान्य लड़के पर है...
'HanuMan' Movie OTT Release Update: मोस्ट अवेटेड तेलुगू सुपर हीरो फिल्म हनुमान को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है. प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एडवांस बुकिंग में भी कमाल कर रही है. फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एक्टर तेजा सज्जा लीड रोल में है.
बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म एक और भारतीय सुपरहिरो को प्रजेंट करने जा रहा है. फिल्म की कहानी एक समान्य लड़के पर है जिसके पास भगवान हनुमान की शक्तियां है और उसे दुनिया को बचाने का काम सौंपा गया है. बता दें कि फिल्म को बनाने में दो साल का समय लगा है.
स्टारकास्ट
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में मुख्य भूमिका में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय नजर आएंगे. वहीं विनय राय, राज दीपक शेट्टी, वेनेला किशोर, गेटअप श्रीनु, सत्या और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में नजर आनेवाले हैं। फिल्म का निर्माण के. निरंजन रेड्डी ने प्राइमशो एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया है।
'HanuMan' Movie OTT Release Date & Platform Update
फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. वहीं जो लोग किसी कारण से या समय की कमी होने के कारण सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने में सक्षम नहीं है वे इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में जानना चाहेंगे। तो आज हे आपके लिए इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
HanuMan Movie OTT Release Date – OTT Platform Name
बता दें कि फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर रिलीज होने की बात की जा रही है. वहीं फिल्म किस तारीख को Zee 5 पर रिलीज होगी इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. आमतौर पर बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में एक दो महीने चलने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. पर आप चिंता ना करे जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने आती है हम आपको इसके बारें में जानकारी दें देंगे। इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहें।
ये भी पढ़ें: 'Guntur Kaaram' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम'
राम मंदिर के लिए दान करेगी फिल्म
बता दें कि फिल्म तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जा रही है. फिल्म के रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हालही में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हैदराबाद में रखा गया था. इवेंट में सुपरस्टार चिरंजीवी शामिल हुए थे और उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी की. घोषणा करते हुए उन्होंने कहा फिल्म हनुमान के मेकर्स फिल्म के हर टिकट पर पांच रुपये एक्सट्रा ले रहे हैं और यह पैसा राम मंदीर के निर्माण के लिए दान किया जाएगा। बता दें कि राम मंदीर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनेवाला है.
(For More News Apart from 'HanuMan Movie OTT Release Date – OTT Platform Name Update Latest News, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)