ट्रोल हुई फिल्म मेकर रवींद्र चंद्रशेखर और साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी की जोड़ी, यूजर्स बोले- पैसो के लिए.. ..
शादी के 4 महीने बाद जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एकदूसरे पर प्यार लुटाया है। जिस कारण एक बार फिर ये जोड़ी सुर्ख़ियो में आ गई है।
New Delhi : साल 2022 में फिल्म मेकर रवींद्र चंद्रशेखर ने साउथ की एक्ट्रेस महालक्ष्मी से शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों की जोड़ी सुर्खियों में रही है। शादी के 4 महीने बाद जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एकदूसरे पर प्यार लुटाया है। जिस कारण एक बार फिर ये जोड़ी सुर्ख़ियो में आ गई है। लोग इन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे है। यूजर्स का कहना है कि महालक्ष्मी ने सिर्फ पैसो के लिए ही फिल्म मेकर रविंद्र से शादी है।
रवींद्र ने अपनी शादी के 4 महीने पूरे होने पर महालक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी खुशी इसलिए नहीं है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। बल्कि यह इसलिए है कि तुम मेरे लिए जीती हो। मैं भले ही इसे बता न सकूं। अम्मू मैंने इस 100 दिनों के पोस्ट के लिए एक अच्छा कैप्शन लिखने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं ड्रैमेटिक नहीं लिख सका। मैं लिख रहा हूं, जो मुझे महसूस होता है।’
‘अम्मू 37 साल के बाद मैंने 100 दिन में हर सेकंड खुशी से जिया है। उसे और ज्यादा प्यार, केयर, मस्ती लड़ाई के साथ मुझे आगे बढ़ाते रहो।’ वहीं महालक्ष्मी ने रवींद्र के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जीवन सुंदर है और आप भी।’
इस पोस्ट पर यूजर्स ने दोनों को ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट पर लिखा- ‘भाई क्या तुम्हारी सरकारी नौकरी है क्या?’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पैसा बहुत मायने रखता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- पैसा है तो सब कुछ मुमकिन है।’
बता दें कि यह महालक्ष्मी की दूसरी शादी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवींद्र और महालक्ष्मी की पहली मुलाकात फिल्म ‘विदियुम वरई काथिरु' के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं। आखिरकार कपल ने 2022 में शादी कर ली।