Who is VJ Archana Ravichandran?: कौन हैं बिग बॉस तमिल 7 की विजेता वीजे अर्चना रविचंद्रन? जानें सबकुछ
बिग बॉस तमिल सीजन 7 की विजेता वीजे अर्चना रविचंद्रन रही. उन्होंने मणिचंद्र को हराकर यह ट्रोफी अपने नाम की.
Who is Bigg Boss Tamil 7 winner VJ Archana Ravichandran? टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस को पूरी दुनिया में लोग देखते और प्यार देते है. यह शो हिन्दी से लेकर तमिल, तेलुगू , मराठी जैसे कई भाषाओं में टेलीकास्ट होता है. हर भाषा में यह शो लोगों का दिल जीत रहा है. जहां हिंदी में सलमान खान द्वारा होस्ट बिग बॉस 17 अपने फिनाले के करीब है वहीं कमल हासन द्वारा होस्ट बिग बॉस तमिल ने अपने सातवें सीजन का विनर घोषित कर दिया है.
बिग बॉस तमिल सीजन 7 की विजेता वीजे अर्चना रविचंद्रन रही. उन्होंने मणिचंद्र को हराकर यह ट्रोफी अपने नाम की. वहीं अब वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में वीजे अर्चना रविचंद्रन के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Anjali Arora Morphed MMS News: MMS लीक मामले में अंजली अरोड़ा ने उठाया बड़ा कदम, अब करवाएगी जांच
अर्चना रविचंद्रन ने बिग बॉस तमिल सीजन 7 जीतकर इतिहास रचा है, क्योंकि वो एक वाइल्ड कार्ड थी. यह सीजन 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था. शो लगभग तीन महीने चला. शो के होस्ट कमल हासन ने शनिवार को अर्चना रविचंद्रन शो का विजेता घोषित किया। अर्चना रविचंद्रन को बिगबॉस की कीमती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का प्राइज मनी भी मिला है.
Bigg Boss Tamil Season 7 Winner and Runners-Up:
वीजे अर्चना रविचंद्रन - विजेता
मणिचंद्र - फर्स्ट रनर अप
माया कृष्णन - सेकेंड रनर अप
Who is VJ Archana Ravichandran?
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री लेने वाली और विजेता का ताज पहने वाली अर्चना रविचंद्रन का जन्म 11 नवंबर 1997 को चेन्नई में हुआ था. अर्चना रविचंद्रन एक टीवी एक्ट्रेस है जो मुख्य रूप से तमिल टेलीविजन शो और धारावाहिकों में दिखाई देती हैं। उन्हें पहले वीजे अर्चना के नाम से जाना जाता था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन टीवी पर एक वीडियो जॉकी के रूप में की थी.
उन्होंने सीरियल 'राजा रानी 2' से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'मोराट्टू सिंगल सीज़न 2', 'कॉमेडी राजा कलक्कल रानी (2021)' और कई अन्य शो में भी दिखाई दीं।