एमी विर्क की नई फिल्म 'गद्दी जांदी ऐ छलांग मारदी', दहेजप्रथा पर आधारित है फिल्म

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

फिल्म 'गद्दी जांदी ऐ छलांग मारदी' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Gaddi Jaandi Ae Chalaangaan Maardi Teaser release

View this post on Instagram

View this post on Instagram

चंडीगढ़ - पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क आए दिन अपने फैंस को खुशखबरी देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी 'मौरह' फिल्म से दर्शकों को प्रभावित किया और उनकी 'मौरह ' फिल्म की तारीफ अभी भी बंद नहीं हुई है, कि अब उनकी नई फिल्म 'गद्दी जांदी ऐ छलांग मारदी' ('Gaddi Jaandi Ae Chalaangaa Maardi) का टीजर रिलीज हो गया है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

48 सेकेंड के इस टीजर को देखने के बाद फिल्म की कहानी समझ आ रही है कि यह फिल्म दहेज लोभियों को आईना दिखाएगी. फिल्म के टीजर में जसविंदर भल्ला एमी विर्क के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके साथ मशहूर एक्टर बीनू ढिल्लन भी हैं. परिवार में शादी का माहौल है और लड़की वालों की ओर से कार लेने की बात चल रही है और एमी विर्क इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं लेकिन उनके पिता यानी जसविंदर भल्ला जी कार की मांग करते हैं.

बता दें कि फिल्म 'गद्दी जांदी ऐ छलांग मारदी' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।