'Dheera Samrat' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉम पर रिलीज़ होगी कन्नड़ फिल्म ‘धीरा सम्राट'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

यह फिल्म मात्र 3 करोड़ के बजट के साथ थिएटर में उतर रही है।

Dheera samrat movie ott release update news in Hindi Rakesh biradar and adhvithi Shetty film

Dheera Samrat  OTT Release Update: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म धीरा सम्राट, ‘लिटिल हार्ट्स, ‘5D’ और ‘सायरन’ जैसी कई फिल्मों को कड़ी टक्कर देने के लिए थिएटर में 16 फरवरी को उतर चुकी है। कन्नड़ फिल्मों का दर्शकों के बीच में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है क्योंकि इन फिल्म का कॉन्सेप्ट हमेशा दूसरी फिल्मों से हट कर रखा जाता है। यह फिल्म मात्र 3 करोड़ के बजट के साथ थिएटर में उतर रही है।

About Film

बात अगर फिल्म की करे तो यह एक कन्नड़ भाषा में एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो की पवन कुमार द्वारा निर्देशित है और एस गुरू बंदी द्वारा निर्मित है। यह फिल्म तनवि प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में राकेश बिरादर और अधविथि शेट्टी मुख्य भूमिका में नज़र आऐंगे जिनका साथ शोभाराज, रमेश भट्ट, हरीश उर्स, बाला राजवाड़ी, मनमोहन राय जैसे सितारे देंगें। यह फिल्म पाँच बहादुर नौजवान लड़को की कहानी बताती है।

'Dheera Samrat' OTT Release Date & Platform Update

यह फिल्म शुक्रवार के दिन 16 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। वही आप में से ऐसे भी कुछ लोग होंगे जो अपने बिज़ी लाइफ की वजह से थिएटर में फिल्म देखने का आनंद नहीं उठा पाते है। ऐसे में आपको अपनी पसंदीदा मूवी के ओटीटी प्लेटफॉम पर रीलीज़ होने का इंतज़ार रहता होगा। आज हम आपको इसी विषय के संर्दभ में जानकारी देंगे की आखिर कब और कौन से प्लेटफॉम पर आप Dheera Samrat देख सकते है।

फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु इस फिल्म के मार्च के महीने में हॉटस़्टार पर रिलाज़ होने की उम्मीद है। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म  के निर्माता जल्द ही फिल्म के ओटीटी रीलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारें में घोषणा करेंगें।

 (For more news apart from 'Dheera Samrat' OTT Release Date & Platform Update, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)