'Little Hearts' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉम पर रिलीज़ होगी मलयालम रोमांटिक फिल्म ‘लिटिल हार्ट्स’
फिल्म एक लव स्टोरी है शेन निगम और महिमा नांबियार मुख्य भुमिका में दिखेंगे.
'Little Hearts' OTT Release Update: अगर आप भी रोमांटिक ड्रामा मूवीज़ के शौकीन है तो फिर आपको भी मलयालम फिल्म ‘लिटिल हार्ट्स’ का बहुत बेसब्री से इंतज़ार होगा, यह फिल्म आपको रिश्तों को गहराई से निभाना और उनको समझने में काफी मदद करने वाली है। फिल्म आज यानी 16 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है. फिल्म एक लव स्टोरी है शेन निगम और महिमा नांबियार मुख्य भुमिका में दिखेंगे. यह जबरदस्त फिल्म मात्र 10 करोड़ के बजट में तैयार की गई है।
About Film
बात अगर फिल्म की करे तो यह एक मलयालम भाषा में रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो की अबी त्रेसा पाउली और एंटा जोस परेरा द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म सैंड्रा थॉमस और विल्सन थॉमस द्वारा निर्मित है और फिल्म का लेखन राजेश पिन्नादान द्वारा किया गया है।
बात अगर फिल्म की कहानी की करे तो फिल्म में हमे तीन अलग-अलग लव स्टोरी एक साथ देखने को मिलेगी। जिसमें हमें बेशूमार रोमांस, बेहतरीन ह्यूमर और रिश्तों मे गहराई का संगम देखने के लिए मिलेगा। फिल्म के कास्ट की अगर बात करे तो शेन निगम और महिमा नांबियार हमें अहम भूमिका में नज़र आएंगें।
Little hearts OTT Release Date & Platform Update
यह फिल्म शुक्रवार के दिन 16 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। वही आप में से ऐसे भी कुछ लोग होंगे जो अपने बिज़ी लाइफ की वजह से थिएटर में फिल्म देखने का आनंद नहीं उठा पाते है। ऐसे में आपको अपनी पसंदीदा मूवी के ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज़ होने का इंतज़ार रहता होगा। तो आज हम आपको इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में सारी जानकारी देने वाले है.
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। परंतु फिल्म थिएटर रीलीज़ के 2-3 महीने बाद ओटीटी पर रीलीज़ कर दी जाऐगी। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्माता जल्द ही फिल्म के ओटीटी रीलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारें में घोषणा करेंगें। टाइम टू टाइम अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।
(For more news apart from’ Little hearts OTT Release Date & Platform Update, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)