थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज से पहले ही तोड़ा शाहरुख का बड़ा रिकॉर्ड

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

'लियो' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जो 'कैथी' और 'विक्रम' से अपना एक अलग यूनिवर्स तैयार कर चुके हैं.

photo

Mumbai: तमिल स्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' को लेकर पेंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. विजस साउथ सिनेमा का बड़ा नाम है।  उनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती है. अब तक उनकी फिल्में सिर्फ साउथ तक ही सीमित थी, लेकिन 'लियो' के साथ वो पैन इंडिया पर छाने को तैयार है.  'लियो' उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज है और इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है.  

'लियो' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जो 'कैथी' और 'विक्रम' से अपना एक अलग यूनिवर्स तैयार कर चुके हैं.  वहीं फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदान निभा रहे हैं.  थलापति विजय स्टारर इस फिल्म की के लिए इंडिया में कुछ दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जबकि विदेशों में बुकिंग पिछले महीने से ही शुरू है. सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 'लियो' ने एक ऐस रिकॉर्ट बना दिया है, जिसकी उम्मीद सिर्फ शाहरुख खान से की जा सकती है. 

फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. 'लियो' के लिए यूके में धुआंधार एडवांस बुकिंग चल रही है. सिर्फ पहले दिन की एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है कि ये यूके में सबसे बड़ी ओपनिंग करनेवाली भारतीय फिलाम बन चुकी है. बता दें कि यूके में किसी भारतीय फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन शाहरुख खान के नाम था. शाहरुख की 'पठान' को वहां सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी.