सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की नई तस्वीरें सामने आने के बाद मां चरण कौर ने किया emotional पोस्ट
पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जब हत्या की साजिश रचने वालों के नए चेहरे सामने आते हैं तो उन्हें थोड़ा सुकून मिलता है.
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की नई तस्वीरें सामने आने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक की मां चरण कौर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जब हत्या की साजिश रचने वालों के नए चेहरे सामने आते हैं तो उन्हें थोड़ा सुकून मिलता है.
चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर बेटे सिद्धू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''थोड़ा सकून मिलता है, जब तेरी हत्या की साजिश रचने वालों के नए-नए चेहरे सामने आते है, और अकाल पुरख वाहेगुरु जी पर पूर्न विश्वास है कि वह सभी छीपे चेहरे दुनिया के सामने लेकर आएंगे। पर हमें नहीं पता था कि हमारे इस मेहनती और सारी दुनिया में नाम चमकाने वाले सीधे और भोले बेटे के इतने दुश्मन बन जाएगे। अगर हमे पता होता तो मैं तुम्हें कभी तरक्की करने को ना कहती क्योंकि तरक्की ही हमेशा व्यक्ति की दुश्मन बनती है।”
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले शूटरों के अयोध्या में घूमने की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए आधुनिक हथियार भी साफ नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शूटरो को सिद्धू की हत्या को अंजाम देने के लिए यूपी के अयोध्या के एक फार्म हाउस में ट्रेनिंग दी गई थी.