थलापति विजय की Leo हुई रिलीज, फिल्म देख बावले हुए फैंस
माना जा रहा है कि 'लियो' अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी,
Mumbai: तमिल स्टार थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर सभी ने इंटरनेट पर तहलका मचाया। इसके पहले शायद ही कोई तमिल फिल्म बनी हो जिसने रिलीज के पहले ही थलपति विजय की 'लियो' जितना बज क्रिएट किया हो।
लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म अब एक इतिहास रचने जा रही है, क्योंकि किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने की राह पर है। माना जा रहा है कि 'लियो' अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी, जो किसी तमिल फिल्म के लिए पहली इतनी बड़ी कमाई होगी।
बता दें कि फिल्म आज सिनेमाघरों लग चुकी है।और अब तो फैंस के रिव्यू भी आने लगे है. लियो रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह से ट्रेंड भी कर रहा है। ज्यादातर लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग थलपति विजय की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि अपने धांसू एक्शन सीन्ल से विजय दिल जीत रहे हैं। फिल्म के बारे में एक एक्स यूजर ने लिखा, 'मैं उत्तर भारत से हूं लेकिन लियो देखने के बाद मैं कह सकता हूं, विजय पूरी दुनिया का हीरो है। LeoFilm को पांच में से पांच अंक। हम आपसे प्यार करते हैं विजय थलापति सर।'
वहीं एक अन्य यूजर ने तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, 'LeoReview (हिंदी): 5/5। Leo का देर रात का शो देखा। मैं कह सकता हूं कि यह सुपरस्टार की शानदार पेशकश है। इसमें एक भी दृश्य मिस करने की हिम्मत न करें, सभी दृश्य कमाल के हैं।'
एक और शख्स ने अपने विचार साझा किए , 'लियो रिव्यू: यह हिंसा का इतिहास नहीं है, लेकिन हिंसा का जश्न है! विजय पूरी तरह से #BadAss है और लोकेश अपनी हिट स्ट्रीक में एक और फिल्म जोड़ सकते हैं।'
वहीं कई लोग फिल्म 'लियो' के पहले हाल्फ यानी इंटरवल से पहले की फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसमें दमदार एक्शन, धांसू एंट्री, टशन देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर फिल्म लोगों का दिल जीत रही है। वहीं कई लोगों का कहना है कि दूसरा भाग भी दमदार है।
थलपति विजय और तृषा स्टारर इस फिल्म ने शुरुआती सप्ताहांत में एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसलिए, 'लियो' को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-सेटिंग ओपनिंग की गारंटी है।