पापा बने RRR स्टार राम चरण, पत्नी उपासना ने दिया बेटी को जन्म...शादी के 11 साल बाद घर में आईं खुशियां

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

पिछले साल दिसंबर महीने में उपासना ने गर्भवती होने की घोषणा की थी।

RRR star Ram Charan became a father, wife Upasana gave birth to a daughter

हैदराबाद: RRR स्टार राम चरण के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। शादी के 11 साल बाद पत्नी उपासना ने बेटी को जन्म दिया है। खबरों की माने तो उपासना 19 जून की देर शाम हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचीं और आज सुबह उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। ये खबर सुनकर मेगा फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है . साथ ही फैंस भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। 

चिरंजीवी दादा बन चुके हैं, उन्होंने ट्वीट कर अपनी पोती के आगमन की जानकारी दी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "राजकुमारी का स्वागत है। आपके आगमन पर लाखों लोगों के बड़े परिवार के बीच खुशी का माहौल है और आपके जन्म पर आपके माता-पिता और दादा-दादी बहुत खुश हैं। हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में उपासना ने गर्भवती होने की घोषणा की थी। शादी के 11 साल बाद अब दोनों माता पिता बने है।