वरुण तेज, मानुषी छिल्लर की फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक एक्शन ड्रामा है।

photo

मुंबई :  फिल्मों के लिहाज से ये 2023 काफी खास है। साल की शुरुआत से ही कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और कुछ धमाल करने के लिए तैयार बैठी हैं, जिनमें से एक नाम 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' (Operation Valentine) भी है। वहीं अब फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है.  वरुण तेज और मानुषी छिल्लर  स्टारर साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ की शूटिंग पूरी हो गई।  निर्माण कंपनी 'सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस' ने बृहस्पतिवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी साझा की।

निर्माण कंपनी ने शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ किभी न भूले जाने वाले सफर का अंत। सिनेमाघरों में ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के लिए तैयार हो जाइए।".

शक्ति प्रताप सिंह हाडा की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के साथ शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म आठ दिसंबर को हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। ये फिल्म कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मूवी 'मेरी क्रिसमस' से टकराने वाली है, जो इसी दिन रिलीज होगी।