सनी लियोनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' OMG ' जल्द होगी रिलीज, तमिल सिनेमा में रख रही है कदम

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

 कुछ दिन पहले ही सनी लियोनी ने इस फिल्म से अपना लुक शेयर किया था और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'OMG ' की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर भी शेयर...

Sunny Leone's most awaited film 'OMG' will release soon, is stepping into Tamil cinema

Mumbai : बॉलीवुड में लोगों के दिलों पर राज करने वाली सनी लियोनी कब तमिल सिनेमा में अपना कदम रखने जा रही है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माई घोस्ट' (Oh My Ghost) यानि OMG जल्द ही रिलीज होने जा रही है , जिसका एलान भी के दिया गया है।  'सिंधानई सेई' मूवी फेम आर. युवान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।  फैंटेसी हॉरर कॉमेडी के साथ 30 दिसंबर, 2022 को। यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। 

 कुछ दिन पहले ही सनी लियोनी ने इस फिल्म से अपना लुक शेयर किया था,  और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'OMG ' की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है। 

आपको बता दे की सनी लियोनी इस फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आने वाली है।  वो एक क्वीन की भूमिका निभा रही है।  फिल्म में उनका नायिका और खलनायिका दोनों का ही रोल देखने को मिलेगा। 

घमंडी रानी  की भूमिका में है सनी : 

आपको बता दे कि इस फिल्म में सनी लियोनी एक घमंडी रानी के किरदार में है।  फिल्म के निर्देशक युवान ने बताया था कि, 'सनी लियोनी के कैरेक्टर के बारे में खास बात ये है कि वो फिल्म की हीरो भी है और विलेन भी। कई ऐसे पल आएंगे, जहां वो एकदम सॉफ्ट लगेंगी और फिर ऐसे भी पल हैं, जहां वह अपना अहंकार भरा रूप भी दिखाती हैं। 

फिल्म में सनी लियोनी के अलावा सतीश, योगी बाबू, संजना और दर्शा गुप्ता और तिलक रमेश भी नजर आएंगे. कहानी 1 हजार साल पुराने वक्त की है।