Bigg Boss OTT 3 News: जानें कौन है साई केतन राव? बिग बॉस शेयर की झलक, टीवी ही नहीं साउथ फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
मेकर्स ने शो से साई का झलक भी दिखा दिया है. बिग बॉस मेकर्स ने उनसे जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील किया है.
Who is Sai Ketan Rao Bigg Boss OTT 3 Contestant 2024 News In Hindi: मोस्ट वॉच्ड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन (Bigg Boss OTT 3), 21 जून यानी आज से जियो सिनेमा पर दस्तक देने जा रहा है. शो के कुल इलेवन कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुका है. मेकर्स फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट की झलक पेश कर रहे हैं. इस बीच शो में पहला नाम वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दिक्षित का कंफर्म हो गया है. वहीं शो में एक और कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म हो गया है और वो कोई ओर नहीं बल्कि फेमस टीवी एक्टर साई केतन राव हैं.
मेकर्स ने शो से साई का झलक भी दिखा दिया है. बिग बॉस मेकर्स ने उनसे जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील किया है. प्रोमों में उनका चेहरा रिवील नहीं किया गया है पर ये बयाता गया है कि ये टिवी पर्शनालिटी है. ऐसे में लोग ये अंदाजा लगा चुके हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर साई केतन राव हैं.
ऐसे में लोग अब इंटरनेट पर साई केतन राव (Who is Sai Ketan Rao) के बारे में जानने के लिए लागातार सर्च कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के बारे में पुरी जानकारी देते है.
कौन है साई केतन राव ? (Who is Sai Ketan Rao Bigg Boss OTT 3 contestant in hindi)
बता दे कि साई केतन रान एक फेमस टीवी एक्टर टीवी एक्टर है . उन्होंने टीवी सीरियल 'मेहंदी है रचने वाली' से टीवी की दुनियां में कदम रखा था, इस शो में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया और उन्हें पहचान भी मिली. बता दे कि साई इससे पहले भी कई शॉर्ट फिल्मों और साउथ फिल्मों में काम कर चुके थे. साई एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ एक बॉक्सर भी है.
बात अगर साई के प्रारंभिक जीवन की करे तो साई का जन्म 10 जुलाई 1994 को लोनावला, महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता महाराष्ट्र में आर्किटेक्ट हैं और मां हैदराबाद में न्यूट्रिशनिस्ट हैं। साई बीटेक किया है और एक्टर बनने से पहले वो एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी में काम करते थे. पर बच्चपन से उनके अंदर एक्टिंग का किड़ा था. ऐसे में वो सबकुछ छोड़ एक्टिंग की दुनियां में कदम रख लिया. शुरू -शुरू में उन्होंने शॉर्ट मूवीज और फीचर फिल्मों में काम किया।
साउथ की कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
साई केतन राव ने सबसे पहले 2016 में तेलुगू शॉर्ट मूवी Devil In Disguise में काम किया। इसके बाद वो तेलुगू मूवी Nene Raju Nene Mantri में नजर आए। फिल्मों और शॉर्ट मूवीज के साथ उन्होंने टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा। टीवी सीरियल 'मेहंदी है रचने वाली' ने उन्हें हिंदी एंटरटेनमेंट जगत में पहचान दी . इसके बाद वो 'चाशनी' और 'इमली' में नजर आए। बता दे कि साई का अपना खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसका नाम Aurum मोशन पिक्चर्स है।
वहीं अब देखना होगा कि साई बिग बॉस के घऱ में अपना कमाल दिखा पाते है या नहीं. इस बार बिग बॉस को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो आज से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है.
(For More News Apart from Who is Sai Ketan Rao news in Hindi Know all about Bigg Boss OTT 3 contestant 2024, Stay Tuned To Rozana Spokesman)