Vishal In Politics : क्या विशाल करने जा रहें है राजनीती में एंट्री ? , जाने पूरी बात। ...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

विशाल इन दिनों अपनी फिल्म 'लट्ठी'  को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।  फिल्म 'लट्ठी' कल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी .

Vishal In Politics: Is Vishal going to enter politics? Know the whole thing. ,

View this post on Instagram

View this post on Instagram

New Delhi : तमिल सिनेमा के जाने माने एक्टर विशाल इन दिनों अपनी फिल्म 'लट्ठी'  को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।  फिल्म 'लट्ठी' कल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी , जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। विशाल की साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान है।  लोग उनके एक्टिंग के दीवाने है।  विशाल की  साउथ के साथ नार्थ में भी काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है। 

विशाल के बारे में एक खबर भी खूब फ़ैल रही है कि वो अब राजनीती में कदम रखने वाले है।  आपको बता दे कि विशाल  27 दिसंबर को आंध्र के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मिलने वाले हैं और अब ऐसे में ये खबर खूब फ़ैल रही है।  खबरों की माने  तो विशाल की  मुख्यमंत्री  से ये मुलाकात उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर होने वाली हैं।  सूत्रों के अनुसार विशाल राज्य विधानसभा सीट के लिए तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ खड़े होंगे।  

आपको बता दे कि विशाल ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है।  विशाल ने  कहा कि ये सिर्फ एक अफवाह है , उन्होंने कहा कि वो चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ किसी भी चुनाव में नहीं लड़ रहे हैं।  वह अभी अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे। 

इन दिनों विशाल अपनी अगली फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें विशाल के साथ एसजे सूर्या और वरलक्ष्मी सरथकुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।