who is Prithviraj Sukumaran?: जानें कौन है पृथ्वीराज सुकुमारन जो फिल्म सालार में प्रभास पर पड़ रहे हैं भारी
पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी जबरदस्त अभिनय से दमदार बना दिया है. फिल्म में प्रभास के होने के बाबजूद भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने सभी का ध्यान ...
who is Prithviraj Sukumaran : केजीएफ जैसी धमाकेदार फिल्म देने वाले प्रशांत नील की प्रभास स्टारर फिल्म सालार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस तरह -तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को फिल्म में दिखाएं गए सीन्स काफी पसंद आ रहे है. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑपिस पर 100 करोड़ तक की कमाई कर ली है.
फिल्म की हर किरदार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास ने सभी का दिल जीत लिया है और हर तरफ बस उसकी चर्चा हो रही है. वहीं फिल्म में एक और किरदार की खूब तारीफ हो रही है जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी जबरदस्त अभिनय से दमदार बना दिया है. फिल्म में प्रभास के होने के बाबजूद भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है. फिल्म में वो मेन विलेन की भुमिका में है जो अपना सामराज्य चलाता है और वो वहां का सुल्तान है.
पृथ्वीराज सुकुमारन की परफोर्मेंस देखने के बाद सभी अब उनके बारे ज्यादा से ज्यादा में जानना चाहते है. तो चलिए आज हम आपको उनके बारे में बतातें हैं
कौन है पृथ्वीराज सुकुमारन
बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम फिल्मों के स्टार है . उन्होंने कई बड़ी फिल्में दी है. वहीं अपनी दमदार एक्टिंग टैलेंट के दम पर वो पुरे इंडियन सिनेमा में अपना खास नाम बना चुके हैं. उन्हें पृथ्वीराज के नाम से जाना जाता है. उन्होंने मलयालम के आलावा तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. वे एक्टर के आलावा अच्छे गायक और निर्माता भी है.
पृथ्वीराज सुकुमारन के प्रारंभिक जीवन की बात करें तो उनका जन्म 16 अक्टूबर 1982 में केरल के तिरुवंतपुरम में अभिनेता सुकुमारन और मल्लिका सुकुमारन के घर में हुआ था. उनके बड़े भाई इंद्रजीत सुकुमारन और भाभी पूर्णिमा इंद्रजीत भी काफी सफल एक्टर है. उन्होंने अपना बचपन केरल और तमिलनाडु में बिताया.
100 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
वहीं फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 2002 फिल्म नंदनम से की थी. उनकी डेब्यू फिल्म काफी सफल रहा थी. बता दें कि उन्होंने अबतक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
उनकी फिल्मों में Classmates, 7th Day, Adam Joan, Ranam, Mozhi, Bhramam, Cold Case,Kaduva, Bro Daddy, Jana Gana Mana,AK Ayyappanum, Kaapa, Memories, Naam Shabana जैसी कई फिल्में शामिल है.
जीते हैं ये अवार्ड्स
अवार्ड्स की बात करें तो पृथ्वीराज सुकुमारन ने अब तक एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और एक फिल्मफेयर अवॉर्ड (साउथ) जीते हैं।
बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने साल 2011 में बीबीसी इंडिया की रिपोर्टर सुप्रिया मेनन से शादी की (Prithviraj Sukumaran Wife) वहीं अब उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अलंकृता है . (Prithviraj Sukumaran Daughter).
वहीं अब वो सालार में दमदार किरदार निभाकर लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि फिल्म वे विलेन के किरदार में है जो फिल्म के मेन एक्टर प्रभास के काफी जिगरी दोस्त है पर कुछ कारणों से दोनों के बीच दुशमनी पैदा हो जाती है. फिल्म में दोनों मेन एक्टर के बीच की फाईट सीन लोगों कोदिल जात रहा है.
(For More News Apart from who is Prithviraj Sukumaran News In Hindi, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)