साउथ की इस बड़ी फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री, औरंगजेब की भूमिका में आएंगे नजर, पवन कल्याण....

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ में अभिनेता बॉबी देओल मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाएंगे।

Bobby Deol to play Aurangzeb in Pawan Kalyan's 'Hari Har Veer Mallu'

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देयोल इन दिनों भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर है पर उनके काम को फैंस ने हमेशा ही सराहा है।  वो आज कल वेब सीरीज की तरफ अपना रुख कर चुके है। बॉलीवुड में लास्ट हॉउसफुल 4 में नजर आये थे। पर अब उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लग चुकी है। बॉबी देयोल अब जल्द ही साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहें है।  

बॉबी देयोल साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ नजर आने वाले है। 

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ में अभिनेता बॉबी देओल मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाएंगे। निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की।

निर्माता कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित फिल्म से जुड़ने के बाद बॉबी देओल ने हैदराबाद में इसकी शूटिंग शुरू की। सोशल मीडिया पर निर्माताओं द्वारा जारी एक विशेष वीडियो में ‘हरि हर वीर मल्लु’ की टीम देओल का भव्य स्वागत करती नजर आ रही है।

फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘हम भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन सितारों में से एक और एक उत्कृष्ट अभिनेता बॉबी देओल का हमारी ‘हरि हर वीर मल्लु’ की दुनिया में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। उनकी उपस्थिति एचएचवीएम फिल्म को बहुत खास बनाती है और हम आपको पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल के शानदार दृश्यों को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’’

बॉबी देओल ने कहा कि वह अखिल भारतीय परियोजना के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2023 में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।