'Oru Nodi' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी तमन कुमार की फिल्म 'ओरु नोडी'
ओरु नोडी एक पुलिसकर्मी की कहानी है, जिसका किरदार तमन कुमार ने निभाया है.
'Oru Nodi' Movie OTT Release Update: सत्तम ओरु इरुट्टाराई-फेम तमन कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओरु नोडी' आज 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक ('Oru Nodi' OTT Release) दे चुकी है. फैंस लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा थी. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है.
About Film
बात अगर फिल्म की करे तो यह एक स्सपेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को बी. मणिवर्मन ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म का निर्माण अननोन द्वारा अननोन बैनर तले किया गया है। संगीत संजय मनिकम द्वारा तैयार किया है और संपादन एस गुरु सूर्या द्वारा किया गया है।
ओरु नोडी एक पुलिसकर्मी की कहानी है, जिसका किरदार तमन कुमार ने निभाया है, जिसे एक लापता व्यक्ति का मामला सौंपा गया है . इस मामले में जैसे-जैसे अपनी जांच बढ़ाता है उसे कई चौकाने वाली चीजों का सामना करना पड़ता है और वो हत्या के जाल में उलझता है। तो वो इस मामले को कैसे सुलझाएगा और अपराधी तक कैसे पहुंचेगा यह फिल्म को देखने की उत्साह पैदा करता है.
फिल्म के स्टारकास्ट में तमन कुमार के आलावा एमएस भास्कर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं वेला राममूर्ति, दीपा शंकर, श्री रंजिनी और गुरु सूर्या भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
'Oru Nodi' Movie OTT Release Date & Platform Update
फिल्म ('Oru Nodi' OTT Release) आज 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं जो लोग फिल्म को घर पर देखना पसंद करते है वो फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंताजार करेंगे और जानना चाहेंगे कि फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. तो हम आपके लिए इसकी पूरी जानकारी लेकर आए है.
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है. फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पर आप चिंता ना करें जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने आती है तो हम आपको इसके बारें में जानकारी दे देंगे। इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहें।
(For more news apart from 'Oru Nodi' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi Taman Kumar's film 'Oru Nodi', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)