साउथ स्टार नागा चैतन्य ने खरीदा आलीशान घर, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

Rozanaspokesman

मनोरंजन, टॉलीवुड

खबरों के मुताबिक जबसे इस घर का काम शुरू हुआ था तभी से नागा एक फाइव स्टार होटल में रह रहे थे.

South star Naga Chaitanya bought a luxurious house, the price will blow your mind

Mumbai : साउथ के स्टार नागा चैतन्य ने एक आलीशान सा घर खरीदा है जिसकी कीमत 15 करोड़ रूपये है।  कीमत सुनकर ही लगता है कि घर किसी महल से कम नहीं होगा।  जानकारी के अनुसार नागा ने यह घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में खरीदी है। चैतन्य अपने इस नए घर में शिफ्ट भी हो चुके है। बता दें कि अभी तक नागा या उनकी टीम ने इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है। बस अब इंतजार है कि नागा जल्द ही अपने इस नए घर की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे और इस न्यूज़ पर मोहर लगाएंगे। 

खबरों के मुताबिक जबसे इस घर का काम शुरू हुआ था तभी से नागा एक फाइव स्टार होटल में रह रहे थे.  अब जब घर तैयार हुआ तो नागा तुरंत शिफ्ट हो गए।  

बता दें कि साल 2020 में नागा चैतन्य  पत्नी सामंथा से अलग हो चुके है। वर्कफ्रंट पर बात करें तो नागा जल्द ही कॉप ड्रामा फिल्म 'कस्टडी' में नजर आएंगे. यह फिल्म तमिल में भी रिलीज होगी और इसके साथ ही यह नागा की पहली बाईलिंग्वल फिल्म है.  यह 12 मई 2023 को रिलीज होने वाली है.