'Route No 17' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म जीतन रमेश की फिल्म 'रूट नंबर 17'
बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट जबरदस्त है. फिल्म में जीतन रमेश आपको लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
'Route No 17' Movie OTT Release Update : मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म रूट नंबर 17 आज यानी 29 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म का लोग लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म के रिलीज होते है इसे दर्शकों का प्यार मिलता दिख रहा है. फिल्म को अभिलाष देवन ने डायरेक्ट किया है. वहीं अमर रामचन्द्रन ने फिल्म के प्रोडयूसर है.
ये भी पढ़ें : Year Ender 2023: साल 2023 बॉलीवूड सेलेब्स के लिए रहा खास, कियारा से लेकर परिणीति चोपड़ा तक ने पाया हमसफर
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट जबरदस्त है. फिल्म में जीतन रमेश आपको लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में अंजू पांडिया, हरीश पेराडी, अखिल प्रभाकर और अनुश्री पोथन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है. जो आपको फिल्म से बांधे रखने का दावा करती है. जीतन रमेश ने इस फिल्म का एक बड़ा सीक्वेंस 5500 वर्ग मीटर में शूट किया है।
'Route No 17' Movie OTT Release Update
फिल्म 29 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं जो लोग इसे घर पर ही देखना चाहते है वो इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। तो हम आपके लिए "रूट नंबर 17" की ओटीटी रिलीज की जानकारी लेकर आएं है.
बता दें कि फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही है. वहीं अभी तक फिल्म के ओटीटी रिलीज की कोई भी आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं अटकलें हैं कि फिल्म 45 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। तो जैसे ही इसकी कोई भी अपडेट सामने आती है हम आपको इसके बारें में जानकारी दें देंगे। इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहें।
(For More News Apart from Route No 17 Movie OTT Release Update Latest News, Stay Tuned to Rozana Spokesman)