Vijay Devarakonda : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने हुए पेश, 'Liger' , बढ़ी मुसीबत
विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनके और अमेरिकी मुक्केबाज टायसन सहित अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Hyderabad : विजय देवराकोण्डा साऊथ के ऐसे स्टार है जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। लोग इनके दीवाने है। विजय की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। विजय अपनी सिंपल रहन सहन से लोगों के बीच छाये हुए है। ऐसे में विजय के फैंस के लिए ये काफी हैरान करने वाली खबर है कि विजय मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फस चुके है।
दरहसल विजय हालिया रिलीज फिल्म 'लाइगर' के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्टर) जांच के सिलसिले में बुधवार को हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए है। ईडी मल्टीलिंगुअल फिल्म 'लाइगर' के संबंध में कथित भुगतान और धन के सोर्सिंग की जांच कर रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनके और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन सहित अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और उनकी बिजनेस पार्टनर चार्मी कौर से भी लगभग 12 घंटे तक पूछताछ भी की थी.
बाक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी Liger'
'लाइगर फिल्म को 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में शूट किया गया था , फिल्म एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा थी। यह फिल्म विजय की बोलीवूड डेब्यू थी जिसमे उनके साथ अनन्या पाण्डे नजर आई थी। फिल्म में पूर्व-विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को भी शामिल किया गया था. पर इतना कुछ होने के बाद भी फिल्म लोगों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।