Kristen Wright in Saree: मिस ऑस्ट्रेलिया ने साड़ी पहकर किया रैंप वॉक, विदेशी मॉडल का देसी अंदाज देख हैरान हुए लोग
उन्हें साड़ी में देख सभी हैरान रह गए. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
A post shared by Zoom TV (@zoomtv)
A post shared by Zoom TV (@zoomtv)
Kristen Wright in Saree: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिज़कोवा ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता। क्रिस्टीना ने मिस वर्ल्ड 2023, पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का की जगह ली है. इस दौरान क्रिस्टीना राइट ने एक औरस वजह से सुर्खिंया बटोरी. दरहसल, वह इस ग्रेंड इवेंट में साड़ी पहनी नजर आई और साड़ी में ही वह रैंप पर चलीं. उन्हें साड़ी में देख सभी हैरान रह गए. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स उनकी सादगी और प्राकृतिक सुंदरता को काफी पसंद किया है. जहां एक ओर सभी प्रतियोगियों ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं दूसरी ओर मिस ऑस्ट्रेलिया सिंपल भारतीय साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी में अपनी मुस्कान के साथ रैंप पर जलवा बिखेरते हुए क्रिस्टन राइट में प्यार, खुशी और सादगी झलक रही थी। इतने बड़े मंच पर भारतीय साड़ी चुनने के लिए लोग सोशल मीडिया पर क्रिस्टन राइट की तारीफ कर रहे हैं।
इस दौरान इंडियन ब्यूटी सिनी शेट्टी भी खूबसूरत लहंगे में नजर आईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने क्रिस्टन राइट के रैंप वॉक का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''भारत में आयोजित मिस वर्ल्ड 2024 में मिस ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय साड़ी पहनकर और इतने आत्मविश्वास के साथ चलकर सबका दिल जीत लिया.'' इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद मीडिया में हड़कंप मच गया है.
वीडियो को 18K से अधिक लाइक्स और हजारों रीट्वीट के साथ 454.4K से अधिक बार देखा गया है। यहां तक कि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करने से खुद को नहीं रोक सकीं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा! उसने महफिल लूट ली!" एक यूजर ने लिखा, "अद्भुत!"
(For More News Apart from Miss Australia Kristen Wright walked the ramp wearing a saree video viral , Stay Tuned To Rozana Spokesman)