Panchayat 3 Release Date Out: फुलेरा गांव में फिर मचेगी उथल- पुथल, इस दिन OTT पर दस्तक देगी 'पंचायत 3'
बता दे कि पंचायत 3 मोस्ट अवेटेड ओटीटी सीरीज में शामिल है.
Panchayat 3 Release Date Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल पंचायत 3 (Panchayat 3) अब रिलीज को पूरी तरह तैयार है तो अपनी कमर कस लीजिए और इस पंचायत का हिस्सा बनिए. सीरीज के मेकर्स ने इसके रिलीज डेट (Panchayat 3 Release Date) से सस्सपेंस हटा दिया है.
बता दे कि पंचायत 3 मोस्ट अवेटेड ओटीटी सीरीज में शामिल है. दर्शक दो सीजन के बाद तीसरे का बंसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब तीसरा सीजन एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है।
पंचायत ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. इस सीरीज के डायलॉग्स पर सोशल मीडिया पर लागातार मीम्स बनते रहते हैं. ' गजब बेइज्जती है' भी पंचायत की ही देन है. जिसका लोग अक्सर ही मीम बनाते रहते हैं. सीरीज लगातार दो सीजन से ओटीटी वर्ल्ड पर राज कर रही है। वहीं अब तीसरा सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
UP News: तीन महीने से सैलरी न मिलने पर युवक ने की आत्महत्या
पंचायत के दोनों सुपरहीट सीजन में फुलेरा गांव निवासी अलग- अलग चुनौतियों से जूझते हुए नजर आए थे। तीसरे सीजन में फुलेरा गांव में फिर से उथल- पुथल मचने वाली है। पंचायत 3 से एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे।
(For more news apart from Panchayat 3 Release Date Out amazon prime video web series panchayat season 3 to stream on 28 may, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)