House Arrest controversy News: विवादों नें घिरा एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट', जानें क्या है पूरा मामला
उल्लू ऐप शो हाउस अरेस्ट एक बड़े विवाद का केंद्र बन गया है, क्योंकि इसके हालिया एपिसोड को लेकर कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई है
Ullu House Arrest controversy News In Hindi: अश्लीलता परोसने वालों की इन दिनों सोशल मीडिया पर कोई कमी नहीं है, क्योंकि लोग कई बार अपनी लोकप्रियता के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठते है, जिसके बाद उनको पता ही नहीं चलता की आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। ऐसी ही हरकतों को लेकर अब उल्लू ऐप पर आने वाला शो हाउस अरेस्ट विवादों में आ गया है। जिसके बाद उसके कई वीडियों वायरल हो रहे है। वहीं लोग उसके काम को जमकर ट्रोल कर रहे है,वहीं नाराज़गी भी जता रहे है। (Ullu House Arrest controversy latest News)
हाउस अरेस्ट को लेकर क्या है पूरा विवाद(What is the whole controversy)
उल्लू ऐप शो हाउस अरेस्ट एक बड़े विवाद का केंद्र बन गया है, क्योंकि इसके हालिया एपिसोड को लेकर कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई है, शो पर अश्लील सामग्री दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। चूंकि केंद्र द्वारा स्ट्रीमिंग शो पर 'अश्लीलता' पर ध्यान दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद विवाद शुरू हुआ है, इसलिए इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। जिसके बाद एक एक कर सभी लोग इस पर अपनी नाराज़गी जता रहे है। (Ullu House Arrest controversy latest News)
दरअसल हाउस अरेस्ट एक कैप्टिविटी-बेस्ड शो है जो उल्लू पर स्ट्रीम होता है और इसे एजाज खान होस्ट करते हैं । इस हफ़्ते स्ट्रीम किए गए सबसे हालिया एपिसोड में से एक सेगमेंट में होस्ट ने एक प्रतियोगी से अश्लील सवाल पूछे। जब उसने उसपर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी तो, खुद एजाज ने दो अन्य प्रतियोगियों से कुछ अश्लील करने को कहा, जिसको वो प्रतिभागी भी आराम से करते दिखे। जिसके बाद ये पूरा मुद्दा सुर्खियों में आ गया और अब लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे है।(Ullu House Arrest controversy latest News)
(For More News Apart From Ullu House Arrest controversy latest News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi